भिण्ड, 29 मई। भिण्ड शहर में स्थित प्राचीन किले से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने एवं उसकी रंगाई-पुताई की मांग को लेकर सोमवार को समस्त हिन्दू संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
हिन्दू संगठनों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि भिण्ड का किला भदावर महाराज की धरोहर है, जिला प्रशासन एवं मप्र सरकार को भिण्ड किले का जूडो द्वार व उसकी अंदर एवं बाहर से रंगाई एवं पुताई कराई जाए। किले के समीप अवैध रूप से बनाई गई तलहटी में किए जा रहा है कब्जे हटाए जाए और किले के बाहर सडक़ पर एक बड़ा सा गेट लगाकर भदावर महाराज स्मारक के रूप में उस गेट को बनाया जाए। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो शहर के समस्त हिन्दू संगठन आंदोलन करने के लिए वाध्य होंगें।