भिण्ड, 09 मई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद एवं नायब तहसीलदार एण्डोरी के ग्राम तुकेड़ा में दिए गए प्रस्ताव अनुसार तहसील गोहद में 18 अगस्त 2022 को कृषि कार्य करते हुए ट्रेक्टर पलटने से वीरेन्द्र सिंह पुत्र सतुरी सिंह तोमर निवासी ग्राम तुकेड़ा की मृत्यु हो जाने पर मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड की योजना के अंतर्गत मृतक के वैद्य वारिसान पत्नी सदाप्यारी तोमर को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कृषि कल्याण योजना के तहत स्वीकृत की गई है।
राज्य सेवा/ वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के तहत समीक्षा बैठक 12 को
भिण्ड। राज्य सेवा/वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के तहत परीक्षा केन्द्र पर की जाने वाली व्यवस्थाओ के संबंध में समीक्षा बैठक 12 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। सभी केन्द्राध्यक्ष एवं प्रेक्षक नियत तिथि व समय तथा स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।