शहर में विवाहिता, गेंथरी में युवक फांसी पर झूला

भिण्ड, 30 अप्रैल। शहर के वाटर वक्र्स में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर आलमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गेंथरी में एक युवक फांसी पर झूल गया। दोनों की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शहर के वाटर वक्र्स पर रहने वाले तरुण उर्फ टिंकल पुत्र पुत्तूसिंह परमार ने गत दिवस शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि वर्षा पत्नी प्रदीप तोमर उम्र 31 साल निवासी ग्राम रतिरामपुरा, थाना दिमनी, जिला मुरैना उसके घर में किराए से रहती थी, उसने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कोतवाली पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मर्ग दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। उधर आलमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गेंथरी निवासी मुकेश पुत्र मंगली माहौर ने थाना पुलिस को सूचना दी कि उसके छोटे भाई छोटू माहौर उम्र 20 वर्ष ने घर के कमरे में फांसी लगा ली। सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।