खेरियातोर में हितग्राहियों का गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 24 अप्रैल। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ग्राम पंचायत खेरियातोर में सोमवार को हितग्राहियों का गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मप्र शासन के राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेहगांव नप की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया, प्रभात किशोर उर्फ लला दुवे, कालीचरण शाक्य सहित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंत्री ओपीएस भदौरिया व शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ने फीता काटकर गृह प्रवेश का कार्यक्रम विधि विधान से पूजा अर्चना कर संपन्न कराया।