मौ नगर परिषद का हुआ निरीक्षण

भिण्ड, 17 अप्रैल। नगर परिषद मौ में सोमवार को अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास ग्वालियर संभाग बीके करैया एवं कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास चंबल संभाग कौशल द्विवेदी द्वारा भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा वेस्ट तो वंडर पार्क, शौचालय एवं एमआरएफ प्लांट, एफएसटीपी एवं नगर का भ्रमण किया। स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए नालों की सफाई एवं शहर में कचरा पड़ाव स्थल, सुधार करने के निर्देश दिए गए। नगर के सार्वजनिक/ सामूदायिक शौचालयों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर नगर परिषद मौ सीएमओ दिनेश कुमार श्रीवास्तव, उपयंत्री मनीष कुमार शर्मा, स्वच्छता प्रभारी आमिर खान, सफाई दरोगा रामसिंह बरसेना एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे।