कांग्रेस सेवादल ने मनाई डॉ. अम्बेडकर की जयंती

भिण्ड, 14 अप्रैल। समाज सुधारक संविधान निर्माता डॉ. भीमराव बाबा साहब अंबेडकर के 132वी जयंती पर कांग्रेस सेवादल भिण्ड के महामंत्री डॉ. बृजेश मौर्य के नेतृत्व में गल्ला मण्डी आश्रम मेहगांव में कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस सचिव मनीष शिवहरे, पार्षद मायाराम जाटव, नवल जाटव, डॉ. उदय सिंह, अमर सिंह नेताजी ने बाबा साहब के जीवन पर विचार व्यक्त किए।
जिला कांग्रेस के सचिव मनीष शिवहरे ने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर हम सभी को चलना चाहिए, बाबा साहब एक ऐसे व्यक्तित्व हुए जिन्होंने एक अपना कुशल नेतृत्व कर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। बाबा साहब की जयंती एवं पुण्यतिथि पर हम सभी उन्हें हमेशा याद करते रहें। जिला कांग्रेस सेवादल के महामंत्री डॉ. बृजेश मौर्य ने कहा कि आज 132वी जयंती के मौके पर बाबा साहब के लिए इतना ही कहना चाहता हूं कि बाबा साहेब संविधान के निर्माता के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने समाज को बहुत आगे ले जाकर शिक्षा के माध्यम से लोगों को जोडऩे का काम किया। इस अवसर पर सुरेश आर्य, मनेन्द्र सिंह मौर्य, डब्बू मौर्य, राजकुमार नागर, मुकेश आदि उपस्थित रहे।