राहुल भदौरिया ने अंबेडकर जयंती पर रैली को हरीझण्डी दिखाकर किया रवाना

भिण्ड, 14 अप्रैल। कांग्रेस नेता राहुल सिंह भदौरिया ने गोरमी अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और बाबा भीमराव अंबेडकर की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
राहुल भदौरिया ने कहा कि कुछ लोग संविधान को तोडऩे की कोशिश कर रहे हैं, हम सबको बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान की रक्षा करने के लिए हम हर कदम उठाएंगे। इस दौरान सभी साथियों ने स्वागत सत्कार कर प्यार और भाईचारा बनाए रखने की बात कही।