भिण्ड, 14 अप्रैल। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती जिला कांग्रेस कार्यलय पर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पहारों व तिलक वंदन कर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज एवं संगठन मंत्री इरशाद अहमद ने माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
संगठन मंत्री इरशाद अहमद ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जिंदगी बहुत ही मुश्किल भरी रही। उन्हें बहुत से कष्टों का सामना करना पड़ा, कठिन से कठिन परिस्थिति में उन्होंने अपनी पढ़ाई की। समाज के हित में निरंतर काम करते रहे। कठिनाइयों से अपना शिक्षण ग्रहण किया और अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए समाज के प्रति उनका सेवा भाव निरंतर चलता रहा।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत देश की आजादी के बाद से सभी जाति वर्गों के लिए कानून बनाया, जो अभी उसी की देन से चल रहे हैं। लेकिन वर्तमान सत्तासीन तानाशाही देश की सरकार एक तरफ उनके बनाए संविधान को कुचल रही है, दूसरी तरफ बाबा साहब की जयंती मनाने का ढोंग कर रही है। कार्यक्रम में भागीरथ कुशवाह, एडवोकेट आनंद शाक्य, योगेश शाक्य, अहिबरन बघेल, शाहिद खान, गुड्डू, सुरेन्द्र पुरोहित, ईशाक खान, प्रदीप गोयल, प्रताप सिंह कुशवाह मौजूद रहे।