भिण्ड, 14 अप्रैल। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज यादव के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष दीपक यादव डीके की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने समाजवादी कार्यालय भिण्ड पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती मनाई। इसी के साथ सभी कार्यकर्ताओ भीम नगर पहुंचकर बाबा सहाब डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प एवं माला अर्पण की।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दीपक यादव डीके ने कहा कि जो अधिकार संविधान द्वारा बाबा सहाब ने हम सब को दिए भारतीय जनता पार्टी उन अधिकारों को छीनने का काम कर रही है। आज महंगाई चरम सीमा पर है, ये लोग महंगाई पर बात नहीं करना चाहते, न ही रोजगार पर, बस जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट मुकेश सिंह यादव, जिला सचिव जितेन्द्र सिंह कुशवाह एवं मोनू राठौर, विधानसभा भिण्ड उपाध्यक्ष अनिल सिंह, विधानसभा अटेर उपाध्यक्ष दिनेश सिंह यादव, यूथ जिलाध्यक्ष सूरज सिंह बघेल, बॉबी परिहार, अजय यादव, लवकुश कुशवाह एवं अन्य साथी मौजूद रहे।