हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर छप्पन भोग का हुआ आयोजन

भिण्ड, 26 मार्च। आलमपुर कस्बे में स्थित प्राचीन हरिहरेश्चर बड़ी माता मन्दिर पर नवरात्रि के चलते दर्शनार्थियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर जहां सुबह के समय माता के दरवार में जल चढ़ाने वाली महिलाओं की अपार भीड़ लगी दिखाई देती है, तो वहीं मातारानी के दरवार में सायंकाल के समय होने वाली महाआरती में सैकड़ों की तादाद में दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं। इस प्राचीन हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर रविवार को पंचमी के दिन सायंकाल की आरती के दौरान मातारानी के दरवार में छप्पन भोग लगाया गया। तत्पश्चात दर्शनार्थी को छप्पन भोग वितरित किया गया। मन्दिर पर पंचमी के दिन महिला एवं पुरुष दर्शनार्थियों की जबरदस्त भीड़ देखी गई।

ज्ञात हो कि हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर आलमपुर कस्बे के लोगों के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है। मन्दिर पर हमेशा कुछ न कुछ धार्मिक आयोजन होते रहते हैं, नगर के लोगों के सहयोग से इस प्राचीन धार्मिक स्थल को निरंतर विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा नगर में सोनभद्रिका नदी के किनारे स्थित कामाक्षा देवी मन्दिर सहित अन्य देवी मन्दिरों पर भी नवरात्रि के अवसर पर सुबह शाम दर्शनार्थियों की अपार भीड़ उमड़ रही है। देवी मन्दिरों पर महिलाओं एवं पुरुष दर्शनार्थियों की कतार लगी दिखाई देती है और समूचा मन्दिर परिसर माता के जयकारे से गूंज रहे है। माता के अनेक उपासक उपवास रखकर माता की भक्ति में लीन है।