गोहद में होली मिलन समारोह एवं फाग महोत्सव आज

भिण्ड, 15 मार्च। मप्र हथकरघा निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणवीर जाटव द्वारा होली मिलन समारोह व फाग महोत्सव का आयोजन 16 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक अटल तिराहा हॉकर्स जोन गोहद में किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में व्यक्तिगत बुलावा भेजा गया है। हॉकर्स जोन में साफ सफाई कर सजाया जा रहा है। साथ भिण्ड जिले में फाग गायकों को टीम सहित आमंत्रित किया गया है।
पूर्व विधायक रणवीर जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव जीवन मे रंगों का अपना महत्व है, रंगों से हमे प्रेरणा मिलती है, गोहद में रंग पंचमी क्षेत्र में अपना विशेष स्थान है, क्षेत्र की परंपरा निर्वहन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें समस्त नागरिकों को आमंत्रित किया गया। यहां फाग का भी कार्यक्रम है, जिसमे जिलेभर के फाग गायकों को आमंत्रित किया गया है।

उर्स मुबारक कार्यक्रम में आज होंगी कब्बाली

मौ। मौ नगर के बरौआ तालाब पर 392वां सालाना उर्स मुबारक कार्यक्रम में 16 मार्च को कब्बाली होंगी। उर्स कमेटी के संचालक कल्लू खां चिस्ती (बैटरी वाले), इकबाल पठान अध्यक्ष प्रबंधक कमेटी दरगाह बरौआ तालाब मौ ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 मार्च को दोपहर 12 बजे से रामपुर उप्र के प्रसिद्ध कब्बाल गायक हामिद अकरम साबरी की टीम द्वारा कब्बाली कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कमेटी की ओर से सभी अतिथियों, नगर वासियों से सपरिवार कार्यक्रम में शरीक होने की गुजारिश की गई है।