विद्युत बिलों से संबंधित शिकायतों का निराकरण शिविर आज

भिण्ड, 15 मार्च। विद्युत विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम का आयोजन 16 मार्च को वृत्त कार्यालय वाटरवक्र्स रोड भिण्ड में सुबह11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें शिकायतों के निराकरण हेतु आवेदन प्राप्त कर सुनवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वृत्त स्तरीय गठित उपभोक्ता निवारण फोरम की बैठक/ सुनवाई प्रति माह द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से कहा है कि वे अपने विद्युत बिलों से संबंधित उचित शिकायतों के निराकरण हेतु वृत स्तरीय गठित उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के समक्ष आवेदन पंजीकृत कराएं एवं शिकायत निवारण फोरम का लाभ प्राप्त करें।

नेशनल लोक अदालत 13 मई को

भिण्ड। अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने समस्त कार्यालय प्रमुखों, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार एवं रीडर न्यायालय कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर को पत्र जारी कर 13 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्रवाई करना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।