भाविप का गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 12 नवम्बर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा महाकालेश्वर स्कूल बीटीआई रोड में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सचिव धीरज शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा ने परिषद के प्रकल्प गुरू वंदन छात्र अभिनंदन की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरू-शिष्य संबंध अनादि काल से शिष्य की सफलता में बड़ा ही महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। हर बच्चे के उज्जवल भविष्य के पीछे एक अच्छे शिक्षक का अनमोल योगदान होता है। शिक्षक एक मात्र ऐसा व्यक्ति है जो हमेशा अपने सभी छात्रों का भला ही चाहता है। उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य रहता है कि वो अपने सभी छात्रों को अच्छा इंसान, एक आदर्श कामयाब नागरिक बना सके। हमारे जीवन में गुरू व माता-पिता ही है जो आपको सदैव स्वयं से आगे बढ़ते देखना चाहते है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी अपने विद्यालयीन समय से परिषद से जुड़े रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुकेश मिश्रा ने शिक्षकों को समझाया कि जो परिवर्तन हम बच्चों व समाज मे देखना चाहते है वो सब हम सभी को पहले अपने स्वयं के आचरण में लाने होंगे तभी हम अपनी बात प्रभावी तरीके से कह पाएंगे। विशिष्ट अतिथि दीपक चौधरी व राज पाण्डेय ने गुरू महिमा का बखान करते हुए बताया कि जिस तरह से गीली मिट्टी को किसी भी तरह का आकार दिया जा सकता है। उसी तरह माता-पिता के साथ मिलकर एक शिक्षक ही बच्चों को अच्छे संस्कार दे सकता है, क्योंकि बचपन की यह उम्र ऐसी उम्र होती है कि जब बच्चें को हम कुछ भी सिखा सकते है। इसीलिए किसी भी शिक्षक के लिए यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है कि उसे बच्चे के वर्तमान व उज्जवल भविष्य दोनों का सही ढंग से निर्माण करना है।

परिषद के अध्यक्ष डॉ. साकार तिवारी ने भारत विकास परिषद के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि कि पूरे देश में परिषद की 1400 से अधिक शाखाएं व 67 हजार पारिवारिक सदस्यों के साथ सेवा व संस्कार के प्रकल्प में कार्यरत हैं। शाखा भिण्ड का गठन सन 2002 में हुआ था, उसके उपरांत शहर में अनेकों सेवा कार्य किए, जिनमें सिटी कोतवाली परिसर स्थित प्याऊ का निर्माण, शहर के दोनों मुक्तिधाम में जन सहयोग से सीमेंट बेंचों को स्थापित कराया तथा जिला अस्पताल परिसर में मरीजों व अटेंडरों के बैठने के लिए बेंच को लगवाया गया, साथ ही परिषद प्रति वर्ष पौधारोपण, रक्तदान, शिक्षक सम्मान, स्वास्थ्य शिविर जैसे अनेक प्रकल्प पर कार्य करती है।
कार्यक्रम में विद्यार्थी सूरज श्रीवास, आदित्य बुधौलिया, अंकुश सिंह राजावत, दीप्ति भदौरिया, रोशनी राजावत, रामू बघेल, शिक्षक मुनेन्द्र भदोरिया व शंभूसिंह यादव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम भाग में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा सभी ने सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ लेकर राष्ट्रीय गान के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डॉ. साकार तिवारी, सचिव धीरज शुक्ला, जयदीप सिंह फौजी, राज पाण्डे, दीपक चौधरी, मुकेश मिश्रा, प्रबंधक दुबे सहित विद्यालय का स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।







