केसरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ की बैठक आज

भिण्ड, 12 नवम्बर। केसरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन 13 नवंबर को सुबह 10:30 बजे केम्पियन अकादमी स्कूल बंबा की पुलिया के आगे अटेर रोड भिण्ड पर आयोजित की जा रही है। बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री युवामोर्चा एवं मप्र प्रभारी गिर्राज सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। जिसमें कई प्रमुख मांगों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा एवं युवामोर्चा शहर की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है, अब नई नई कार्यकारिणी बनाने के लिए भी चर्चा होगी। यह बैठक कई प्रमुख मुद्दों पर लेकर की जा रही है, जो लोग भी नए साथी संगठन से जुडऩा चाहें, वह भी बैठक में सम्मिलित हों। यह जानकारी संगठन के यूथ विंग जिला अध्यक्ष सोहन तिवारी ने दी है।