भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर की धमाकेदार कार्रवाई
भिण्ड, 16 अक्टूबर। भारौली थाना पुलिस ने मारपीट करने एवं मारपीट का अर्धनग्न वीडियो वायरल करने के मामले में दोनों आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला भिण्ड अरविन्द शाह के नेतृत्व में थाना प्रभारी भारौली उपनिरीक्षक अनीता गुर्जर एवं उनकी सात सदस्यीय टीम ने शनिवार को फरियादी शिवा राजावत पुत्र राजकुमार राजावत उम्र 18 साल निवासी ग्राम भारौलीखुर्द की हुई मारपीट एवं मारपीट का अर्धनग्न वीडियो वायरल करने के मामले की संगीनता को देखते हुए आरोपीगणों को को मुखबिर की सूचना पर रविवार को भिण्डाडा रोड पर सिद्ध बाबा मन्दिर के पास भारौली से पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। जामा तलासी कर दोनों आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो कट्टे एवं चार जिंदा राउण्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 306वी आईपीसी व 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी भारौली उपनिरीक्षक अनीता गुर्जर, एएसआई केशर जमाल, कार्यकारी प्रधान आरक्षक अमित सिंह तोमर, राजवीर, आरक्षक धर्मेन्द्र, गौरव, मोहित, विजय, आरक्षक चालक विनय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।