झोलाछाप डॉक्टर ने दिया गलत इंजेक्शन, बच्ची मौत

भिण्ड, 22 दिसम्बर। मप्र में भले ही झोलाछाप डॉक्टर पर नकेल कसने के लिए सरकार दावा करती रही है, लेकिन ऐसे लोग प्रैक्टिस करने से बाज नहीं आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही की कीमत एक मासूम को फिर जान देकर चुकानी पड़ी। नगर दबोह में 12 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। दबोह थाना अंतर्गत ग्राम बड़ागांव निवासी जगरूप सिंह कोरी अपनी 12 वर्षीय बच्ची को उपचार के लिए दबोह लेकर आया था। तभी गलत इंजेक्शन देने से बच्ची की मौत हो गई। इंजेक्शन लगते ही बच्ची का दम घुटने लगा जिससे पांच मिनट के अंदर क्लीनिक में ही उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे की है।

दुकान के बाहर बच्ची के शव को रख कर बैठे परिजन

जानकारी के मुताबिक बुधवार को बड़ागांव निवासी जगरूप अपनी पुत्री वर्षा उम्र 12 वर्ष का इलाज कराने दबोह में करधेन रोड पर संचालित कुशवाह मेडिकल स्टोर पर पहुंचा, जहां झोलाछाप डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी, देखते ही देखते उसकी हालत बिगडऩे लगी गंभीर हालत को देखते हुए झोलाछाप डॉक्टर ने परिजनों को किसी दूसरे डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह दी। इसके बाद आनन-फानन में परिजन बच्चे को बाहर ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर दबोह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया। वहीं अस्पताल परिसर में परिजनों की ओर से झोलाछाप डॉक्टर जिसका नाम पीएस कुशवाह बताया गया है जो मेडिकल पर खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों पर प्रैक्टिस करते है। पूर्व समय मे भी झोलाछाप डॉ. कुशवाहा की बजह से कई मासूम मरीजों को जान गवानी पड़ी है।

इनका कहना है-

फोड़ा फुंसी दिखाने आए थे, कुशवाह डाक्टर ने दो इंजेक्शन मेरी बच्ची को दिए जिससे मौके पर ही मेरी बच्ची की मौत हो गई।
जगरूप सिंह कोरी, मृतिका के पिता
ग्राम बड़ागांव निवासी जगरूप सिंह ने थाना आकर सूचना दी कि आज 22 दिसंबर 2021 को अपनी बच्ची वर्षा का फोड़ा फुंसी का इलाज कराने पूरन सिंह कुशवाह के क्लीनिक सब्जी मण्डी दबोह आया था, डॉ. कुशवाह से इलाज कराया, तो डॉक्टर साहब ने पहला इंजेक्शन लगाया, जिससे मेरी बच्ची वर्षा को उल्टी होने लगी तथा दूसरा इंजेक्सन लगाया तो मेरी बच्ची वर्षा खत्म हो गई है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
रविन्द्र सिंह मांझी, उपनिरीक्षक थाना दबोह