भिण्ड, 22 दिसम्बर। तीस मारखां बटालियन के तत्वाधान में एनसीसी कैडिटों का सात दिवसीय सीएटीसी कैम्प सी-फाइव का बुधवार को सातवे दिवस समापन किया गया।
तीस मारखां बटालियन की अगुवाई में तथा कैम्प कमाण्डेट कर्नल राजीव शर्मा के नेतृव में शा. उमावि क्र.एक पर आयोजित सीएटीसी कैम्प सी-फाइव का सातवे दिन कैम्प कमाण्डेंट ने कैम्प समापन की घोषणा करते हुए भिण्ड, मुरैना से आए 190 एनसीसी कैडेट्स एवं स्टाफ का कैम्प में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन में लक्ष्य बनाओ और उसको पाने के लिए तत्पर प्रयास करते रहो। जो भी प्रशिक्षण आपने ली है उसको ग्रहण करना चाहिए तथा कैडेटों को कैम्प सर्टीफिकेट वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।