दहेज प्रताडऩा के मामले में पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 21 दिसम्बर। महिला थाने में कुरथरा रोड के पास कुशवाह कॉलोनी भिण्ड निवासी एक फरियादिया ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 323, 294, 506, 34 भादवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती शिवानी पत्नी शेरसिंह कुशवाह उम ्र 31 साल निवासी कुरथरा रोड के पास कुशवाह कॉलोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर विगत आठ दिसंबर 2015 से लेकर आज दिनांक तक उसके साथ गाली गलौज, मारपीट कर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते आ रहे हैं। उन्होंने फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति शेरसिंह कुशवाह, ससुर मोहन सिंह, सास सुमन, देवर रोहित एवं ननद राखी कुशवाह निवासीगण रेखा नगर भिण्ड के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।