युवती के साथ छेडख़ानी, मामला दर्ज

भिण्ड, 21 दिसम्बर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नौधा में एक नवयुवती के साथ छेडख़ानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नौधा निवासी 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को वह ग्राम खरौआ के हार में थी, तभी गांव में रहने वाला आरोपी तिषक बघेल आया और छेडख़ानी करने लगा। जब फरियादिया ने शोरगुल किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां भाग निकला।