राज्यमंत्री ने मानहड़ में श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर की आरती

भिण्ड, 14 दिसम्बर। मप्र के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा और रामचरितमानस भवसागर है, बाबा गोस्वामी तुलसीदास जी ने चित्रकूट पर रामायण की रचना कर हम सबको सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति और भगवान श्रीराम एवं भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के माध्यम से मानव जीवन के लिए संजीवनी का काम करती है जिसका हम सबको स्मरण करना चाहिए जो व्यक्ति सच्चे भाव से कथा और रामलीला का मंचन सुनते हैं जिसका रस आनंद प्राप्त करेगा भगवान उसी के हृदय में विराजमान हो जाएंगे, कथावाचक हो या रामलीला या कृष्ण लीलाओं के कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन एवं व्यास जी द्वारा जो श्रीमद् भागवत कथा का आप सभी को अपने मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण जी की बाल लीलाओं का कथा के माध्यम से रसानंद दे रहे हैं जिसे हमें अमृत समझ कर कर पी जाना चाहिए। यह हमारी इस संस्कृति की मुख्य पहचान है जिस के स्मरण से हमारी धार्मिक भावनाएं समाज में मजबूत होती हैं। यह उद्गार उन्होंने ग्राम पंचायत मानहड़ में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तहत जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
राज्यमंत्री भदौरिया ग्राम पंचायत मानहड़ में रिटायर्ड डीएसपी रणविजय सिंह भदौरिया द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए और उन्होंने कथा वाचक व्यास जी को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन सिंह भदौरिया विशेष रूप से मौजूद थे।