प्रधान न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

भिण्ड, 09 दिसम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा नेशनल लोक अदालत 11 दिसंबर की सफलता हेतु प्रचार वाहन द्वारा नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी ने प्रचार वाहन को जिला न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस प्रचार वाहन के साथ नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने एवं आमजनों को नेशनल लोक अदालत की जानकारी हेतु पैम्पलेट्स वितरित किए जाने के लिए पैरालीगल वॉलेंटियर्स को भी नियुक्त किया गया है। उक्त आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का विभिन्न माध्यमों से संपूर्ण जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया उपस्थित रहे।