भिण्ड, 08 दिसम्बर। करणी सेना और विश्व हिन्दू परिषद फूफ ने नगर परिषद सीएमओ हनुमंत सिंह भदोरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि सड़क पर घूम रही गायों के गले में और सीगो पर रेडियम लगाने के लिए कहां गया। आए दिन हाईवे 719 पर ट्रकों और डंपरों द्वारा सर्दियों में कोहरे के अंधेरे की वजह से टक्कर मार दी जाती है, जिससे गायों की दर्दनाक मौत हो जाती है। इसको देखते हुए करणी सेना और विश्व हिन्दू परिषद ने नगर परिषद फूफ सीएमओ हनुमंत भदौरिया से गायों के सींग और गले में रेडियम लगाने की मांग की है।