भिण्ड, 08 दिसम्बर। देहात थाना अंतर्गत यदुनाथ नगर इलाके में एक 29 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर पीएम के लिए भिजवाया और मामला लिया जांच में ले लिया है। घटना मंगलवार बुधवार दरमियानी रात की बताई गई है।
देहात थाना एएसआई रामनरेश के अनुसार आशीष कुमार उर्फ रिकू पाठक पुत्र रामनरेश पाठक ने अपने घर के कमरे में छत में लगे पंखे के कुण्दे से गले में डालने वाले मफलर से फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। अब आशीष ने आत्महत्या क्यों की, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने यह भी बताया कि मृतक नशे का आदी था, इस एंगल से भी तफ्तीश की जा रही है। बरहाल शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।