अभाविप ने मनाया सामाजिक समरसता दिवस

भिण्ड, 06 दिसम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई गोहद ने सामाजिक समरसता के दिवस पर नया बस स्टैण्ड अंबेडकर पार्क पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
परिषद के नगर मंत्री कुशल शर्मा ने बताया कि बाबा साहेब ने अपने अडिग इरादों के चलते उन्होंने संविधान के रूप में भारत के सभी नागरिकों को सम्मान दिलाया। बाबा साहेब द्वारा बनाया गया संविधान सभी नागरिकों के लिए राष्ट्रीय धरोहर है। इस अवसर पर कपिल शर्मा, राहुल साडिय़ा, दीपू पटेल, शिवकांत शर्मा, सौरव गुर्जर, राहुल भदौरिया, विजय, लवकुश नंदा आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।