श्रीराम कथा में स्वामी रामसुख ने गौशाला निर्माण का दिलाया संकल्प

– हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर जन सहयोग से होगा गौशाला का निर्माण

भिण्ड, 08 नवम्बर। आलमपुर में हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर खाटूश्याम परिवार एवं नगर वासियों के सहयोग से चल रही श्रीराम कथा में ऋषिकेश से पधारे कथा प्रवक्ता स्वामी रामसुख दास द्वारा गौमाता की दुर्दशा को देखते हुए गत रोज पहले कथा के दौरान नगर के श्रोताओं को गौशाला निर्माण कराने का संकल्प दिलाया गया था। इसी के चलते छठवें दिन शनिवार को कथा प्रवक्ता के सानिध्य में खाटू श्याम परिवार के सदस्यों, नगर के सैकड़ों धर्मप्रेमी बंधुओं की उपस्थिति में हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर गौशाला निर्माण के लिए ध्वज गाढ़ने का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कथा प्रवक्ता स्वामी रामसुख जी द्वारा प्रतिदिन सुबह नगर के अलग-अलग क्षेत्र में रामधुन निकाली जा रही है। जिसमें धर्मप्रेमी बंधु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार को कथा प्रवक्ता स्वामी रामसुख जी रामधुन निकालने के पश्चात सभी धर्मप्रेमी बंधुओं के साथ हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर पहुंचे जहां पर जन सहयोग से गौशाला निर्माण के लिए ध्वज गाढ़ने का कार्यक्रम संपन्न कराया। इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक, खाटू श्याम परिवार के सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित थे।
गौमाता की दुर्दशा देखकर एवं कथा प्रवक्ता स्वामी रामसुख द्वारा गौशाला का निर्माण कराने का दिलाया गया। संकल्प पूरा कराने के उद्देश्य से नगर के दानदाता भी खुले मन से दान देकर इस पुनीत कार्य के सहभागी बन रहे हैं। जन सहयोग से निर्मित होने वाली गौशाला का लोकमाता अहिल्याबाई होलकर श्रीकृष्ण गौशाला समिति आलमपुर नामकरण किया गया है। हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर आयोजित श्रीराम कथा के दौरान कथा प्रवक्ता द्वारा बहुत ही सुन्दर श्रीराम कथा श्रवण कराई जा रही है। श्रीराम कथा के दौरान भगवान श्रीराम की विभिन्न लीलाओं की झांकी भी लगाई जाती है। श्रीराम कथा में प्रतिदिन नगर सहित आसपास के गांव के हजारों श्रोतागण कथा श्रवण करने के लिए पहुंच रहे हैं।