भिण्ड, 26 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मप्र शासन राजस्व विभाग भोपाल के अनुसार एवं उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रचलित याचिकाओं में पारित अदेश के निर्देश संदर्भ में भिण्ड जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि पर अतिक्रमण के संबंध में अभ्यावेदन, शिकायतें प्राप्त करने एवं उनके निराकरण के लिए सार्वजनिक भूमि सर्वेक्षण प्रकोष्ठ का गठन किया है। सार्वजनिक भूमि सर्वेक्षण प्रकोष्ठ में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे एवं अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर (शिकायत शाखा प्रभारी), अधीक्षक भू अभिलेख सदस्य बनाए गए है तथा तहसीलदार भिण्ड प्रकोष्ठ के सदस्य सचिव होंगे।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण हेतु निर्देश जारी
भिण्ड। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन ने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) संचालित किए जाने के संबंध में केबिनेट के अनुमोदन उपरांत निर्देशानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख सचिव मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास भोपाल द्वारा प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) के लिए केन्द्र सरकार के अनुमान अनुसार शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक एक समय गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में इस योजना का नाम मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम योजना रहा है। वर्तमान में भारत सरकार से प्राप्त निर्देश अनुसार मध्यान्ह भोजन योजना को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) के नाम से जाना जाएगा।