जिला परिवहन विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा

 कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

भिण्ड, 07 नवम्बर। जिला परिवहन विभाग भिण्ड में आए दिन हो रही अनिमितताओं एवं भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने मप्र के परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर बताया कि जिला परिवहन विभाग (आरटीओ) में पिछले कई सालों से स्थाई जिला परिवहन अधिकारी के न होने से वाहन से संबंधित कामकाज बाधित हो रहे और आमजन को चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससे उनका समय और पैसा बर्बाद हो रहा है।
बघेल ने कहा कि जिला परिवहन विभाग भिण्ड की लापरवाही के चलते लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाईसेंस नवीनीकरण, वाहनों के फिटनेस, परमिट, नवीन वाहनों के रजिस्ट्रेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य लंबित पड़े हुए है, यहां तक कि सीएम हेल्प लाइन के आवेदन भी लंबित पड़े हैं और आमजन परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे है, आखिर इन आवेदकों की गलती क्या जो जिला परिवहन विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है।
बघेल ने भिण्ड जिला परिवहन विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया। उन्होंने कहा कि यहां दलालों के बिना कोई कार्य नहीं होता इन दलालों और अधिकारियों के बीच मिल बांटकर जनता की गाढ़ी कमाई का बंदरबांट होता है,जिसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि जब तक यहां स्थाई एवं निर्विवादित परिवहन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होती तब तक यहां इसी प्रकार की लापरवाही और भृष्टाचार होता रहेगा जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने परिवहन मंत्री से अपील करते हुए कहा कि यहां स्थाई एवं निर्विवादित परिवहन अधिकारी की शीघ्र नियुक्ति की जानी चाहिए और लंबित प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी के स्थान पर जिला परिवहन विभाग में स्थाई परिवहन अधिकारी नियुक्त किया जाए ताकि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता तो कांग्रेस जिला परिवहन विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगी।