भिण्ड, 03 नवम्बर। प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने पर अटेर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा अटेर विधानसभा के बीएलए की सूची बनाकर जिम्मेदारियों को लेकर अटेर रोड स्थित विधानसभा कांग्रेस कार्यलय पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अटेर विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र गुर्जर मुख्य रूप से उपस्थिति रहे।
विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र गुर्जर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मप्र में भी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है। बीएलओ 4 नवंबर से घर घर जाकर एक माह तक सर्वे करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर प्रक्रिया को कार्यकर्ता गंभीरता से लें, बीएलओ के साथ बीएलए भी सर्वे में जुट जाएं। अटेर विधानसभा में कांग्रेस द्वारा नियुक्त बीएलए को भी फाइनल मतदाता सूची तक एक एक मतदाता वोटरों पर पूरी तरह नजर रखना है। जिससे सूची में से वोटर काटने या फर्जी वोट बढऩे से बचाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हंै तथा बीएलओ जो सरकार के अधीन है, भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस को एकजुटता के साथ कार्य करना पड़ेगा। तभी भाजपा को विफल कर कांग्रेस के परंपरागत मतदाताओं को वोटर लिस्ट में से नाम कटने से बचाने के लिए बीएलओ के साथ घर-घर जाकर सर्वे कर फार्म भरवाएं। अटेर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों, वार्डों में कांग्रेस अब बूथ स्तर पर वोट की चौकीदारी कांग्रेस के बीएलए संभालेंगे।
अटेर ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द बघेल कहा कि राहुल गांधी ने जिस प्रकार फर्जी वोट का खुलासा किया और उसकी सफाई भारतीय जनता पार्टी के लोग दे रही है। बिहार में जिस प्रकार से वोट काटे गए उसी प्रकार मप्र में एसआईआर प्रक्रिया परंपरागत कांग्रेस वोट को काटने का षडय़ंत्र है। इसको विफल करने के लिए कांग्रेस पार्टी का बीएलए नियुक्त किया गया। बैठक में जिला संगठन मंत्री इरशाद अहमद, विजय शर्मा, मण्डलम अध्यक्ष जवासा बलराम यादव, सुबोध तिवारी, नवल श्रोती, रमेश पाराशर, संजू भदौरिया, सुनील शर्मा, श्यामू भदौरिया आदि उपस्थित रहे।







