वर्षात में खराब फसलों की क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 03 नवम्बर। बीते 27 एवं 28 अक्टूबर तक गोहद अनुभाग सहित जिले में हुई भारी वर्षात से किसानों की खेत में खड़ी एवं बोई फसल चौपट हो गईं, जिसमें धान की फसल का ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों ने जो सपना देखा वह कुदरत के कहर से चकनाचूर हो गया है। मप्र किसान सभा के नेताओं ने खेतों में पहुंचकर खराब हुई फसलों को देखा, इसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को गोहद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रति हेक्टेयर तीस हजार रुपए देने, किसानों को कर्जा मुक्ति का लाभ, क्लेम का लाभ, रोजी रोटी का इतजाम जलभराव वाले खेत शासन स्तर पर खाली, मजदूरों को रोजगार, सम्मान निधि छह हजार प्रति माह देने, शेष बची फसल एमएसपी रेट पर खरीदने, खराब सब्जियों के सर्वे के अलावा धरासायी मकानों की भरपाई करने आदि की मांग मप्र किसान सभा ने की है। इसके अलावा लहचूरा पंचायत के पीडि़त किसानों की मांग से भी एसडीएम को लिखित अवगत कराया गया है। एक हफ्ते का समय दिया है, निराकरण नहीं होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई है।
इस मौके पर सभा के जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, महासचिव राजेश शर्मा के अलावा राजेन्द्र कुशवाह, बीरेन्द्र कुशवाह, नारायण शर्मा, मुन्नालाल कुशवाह, जयसिंह माहौर, आकाश दामोदर जाटव, अहिवरन मौर्य, एडवोकेट महेश शर्मा, अनिल शर्मा, श्यामलाल कुशवाह, आशाराम माहौर, कन्हैया, निरजंन, जगदीश माहौर, महिला समिति से शोभा माहौर, गुड्डीबाई, रमका, सरोज, मुन्नीबाई, नारायण कुशवाह, कल्लू माहौर सहित दो दर्जन से ज्यादा किसान उपस्थित रहे।