दबोह में धूमधाम से मना बाबा श्याम का जन्मोत्सव, महाआरती में उमड़ा जनसैलाव

भिण्ड, 03 नवम्बर। दबोह नगर में कोंच रोड गल्ला मण्डी ऑफिस के सामने बाबा श्याम का तृतीय जन्म महोत्सव हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। विधि विधान से रंग बिरंगे फूलों से बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया, बाबा श्याम की दरबार सजाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रात में हुई महाआरती में भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर बाबा श्याम से सुख-समृद्धि की कामना की। बाबा श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्र को रंग-बिरंगी लाइटों एवं फूलों से सजाया गया था। इस दौरान प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्याम प्रेमियो ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया।
श्याम प्रेमियों ने बताया कि देव उठानी ग्यारस के दिन बाबा श्याम की पूजा करने से जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है। आयोजन समिति मुरली मनोहर सेवा मण्डल ने बताया कि इस बार जन्मोत्सव पहले से अधिक भव्यता के साथ मनाया गया और अगले वर्ष इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
समिति ने बताया कि बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बना रहा। कार्यक्रम के दौरान छप्पन भोग झांकी सजाई गई, जिसमें बाबा श्याम को विविध प्रकार के व्यंजन अर्पित किए गए। इसके साथ ही इत्र वर्षा, ज्योत दर्शन का भी आयोजन हुआ। भक्तों ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति संगीत और भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। वहीं श्याम बाबा जन्मोत्सव के अवसर पर लहार विधायक के अनुज अखिलेश शर्मा बंटू, मण्डल अध्यक्ष लहार सुभाष अग्निहोत्री, संजीव चौधरी, शुभम मोनू उपाध्याय समेत तमाम लोग बाबा के दरबार मे हाजिरी लगाने पहुंचे।