आलमपुर में कलश यात्रा के श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 03 नवम्बर। आलमपुर में स्थित प्राचीन हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ हो गया है। कलश यात्रा में नगर की महिलाएं, बेटियों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं। श्याम परिवार के सदस्यों एवं नगर वासियों के सहयोग से आयोजित श्रीराम कथा की कलश यात्रा हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर पूजा अर्चना एवं कलश पूजन के पश्चात शुरू हुई, जो छेदी मन्दिर, नई मस्जिद, बस स्टेण्ड, विजय मंच, तिवारी मोहल्ला, पुरानी नगर पंचायत, देभई चौराहा, कॉलेज तिरहा, छोटी माता मन्दिर, महाजन घटिया, पुरोहित मोहल्ला, चौधरी हॉल इत्यादि मार्गों से होते हुए सोनभद्रिका नदी के खिरिया घाट पर पहुंची। जहां पर सोनभद्रिका नदी से कलशों में पवित्र जल भरा गया।
कलश यात्रा के साथ भगवान श्रीराम, सीताजी एवं लक्ष्मण की सुन्दर झांकी भी चल रही थी। इस दौरान लोगों अपने-अपने द्वार पर भगवान श्रीराम का रोरी चावल से तिलक किया। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर भगवान के भजन गाते हुए एवं नव युवक जयश्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके अलावा श्याम परिवार के सदस्यगण नाचते गाये हुए चल रहे थे। श्रीराम कथा 11 नवंबर तक चलेगी।