‘भारत को जानो’ प्रांतीय प्रतियोगिता में शाखा जागृति को मिला द्वितीय स्थान

भिण्ड, 03 नवम्बर। शीतला सहाय मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च के सभागार ग्वालियर में हुई प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रांत की 15 टीम ने भागीदारी की, जिसमें शाखा जागृति भिण्ड को कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उक्त प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर एसएल मेमोरियल स्कूल शाखा गुना एवं द्वितीय स्थान पर ब्रैंस गुरू अकादमी शाखा जागृति भिण्ड रही।
ज्ञात हो कि गत 29 नवंबर को शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में भिण्ड की पांच टीमों ने भागीदारी की थी जिसमें से चयनित टीम ने प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। छात्र गोपाल सिंह कुशवाह और आयुष बघेल को डॉ. उमा शर्मा, श्रवण कुमार पाठक, अरुणा पाठक, अध्यक्ष गगन शर्मा, सचिव सोनिया अग्रवाल, धीरज शुक्ला, दिलीप सिंह कुशवाह, शैलेन्द्र शर्मा, अंजू गुप्ता, मनोज दीक्षित एवं परिषद के सभी सदस्यों ने बधाईयां दीं हैं।