सीटू का राज्य सम्मेलन 9 नवम्बर से गुना में, भिण्ड से एक दर्जन डेलीगेट जाएंगे

भिण्ड, 02 नवम्बर। सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस सीटू का 15वां राज्य सम्मेलन 9 से 11 नवंबर तक गुना में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह एवं एम सांई बाबू होंगे। नौ नवंबर को गुना के हनुमान चौराहा पर सीटू की आमसभा आयोजित की जाएगी, राज्य सम्मेलन से पहले सीटू ने अपने सांगठनिक ढांचे के सभी सांगठनिक सम्मेलन पूर्ण कर लिए हैं, उन्हीं सम्मेलनों में चुने गए डेलीगेट राज्य, सम्मेलन में हिस्सेदारी कर सकते हैं। भिण्ड सीटू जिला सम्मेलन 5 अक्टूबर को संपन्न हुआ था, जिसमें जिला कमेटी बनाने के साथ एक दर्जन जिला स्तरीय सीटू नेताओं को राज्य सम्मेलन के लिए निर्वाचित किया गया। सभी प्रतिनिधि 8 नवंबर को भिण्ड से कोटा जाने वाली रेलगाड़ी गुना जाएंगे। यह जानकारी प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सीटू जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने दी।
सीटू के जिला अध्यक्ष विनोद सुमन ने बताया कि सीटू का राज्य सम्मेलन उन कठिन परिस्थितियों में आयोजित किया जा रहा है, जब भाजपा की केन्द्र और राज्य डबल इंजन सरकार श्रमिकों कर्मचारियों के खिलाफ निरंतर निर्णय ले रही हैं, एक तरफ श्रमिकों कर्मचारियों को आंदोलन करने पर मजबूर हैं, श्रम कानूनों को बदलकर अंकुश लगाया जा रहे हैं। दूसरी तरफ पराधीन भारत में 1942 से प्रतिवर्ष होने वाली सरकार उद्योगपति एवं श्रमिक संगठनों की त्रिपक्षीय वार्ता 2014 के बाद भाजपा की केन्द्र सरकार ने आयोजित नहीं की है।
श्रमिकों कर्मचारियों को अपनी बात रखने के सभी मंच खत्म किए जा रहे हैं, सरकारों द्वारा मेहनतकशों को अधिकार विहीन बनाने के खिलाफ जन आंदोलन भी तेज हुए हैं, श्रमिक संगठनों की एकता भी मजबूत हो रही है। आगामी संघर्ष के लिए वह एकता अधिक मजबूत करने में सीटू राज्य सम्मेलन में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। सीटू का राष्ट्रीय सम्मेलन 30 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक विशाखापट्टनम में आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए मप्र से जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव राज्य सम्मेलन गुना में करेगा।