पिता-पुत्र ने युवक को पीटा, इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत

– रिदौली गांव में गाय चराने को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट

भिण्ड, 02 नवम्बर। जिले के अटेर थाना क्षेत्र के रिदौली गांव में गाय चराने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार रिदौली गांव के कैलाश बाल्मीकि शनिवार को अपने खेत के पास गाय चराने गया था। इसी दौरान गांव के ही जसरथ बाल्मीकि और उसका पुत्र लाखन बाल्मीकि से विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान पिता-पुत्र ने कैलाश की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए उसे अटेर स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान कैलाश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अटेर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी जसरथ बाल्मीकि और लाखन बाल्मीकि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। टीआई रामनरेश यादव का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।