धर्मेन्द्र बघेल के सैकड़ों लोगों की भाजपा ज्वाइन

– विधायक नरेन्द्र सिंह ने अंगवस्त्र उढ़ाकर किया स्वागत

भिण्ड, 24 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव के नेतृत्व वाली सरकार की जनकल्याणी योजनाओं से प्रभावित होकर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के निवास पर बघेल समाज के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र बघेल एवं केसी सोनी नेतृत्व में बघेल समाज के सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विधायक कुशवाह ने पार्टी में शामिल होने वाले बघेल समाज के नेताओं को मुंह मीठा कराकर, अंग वस्त्र उढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वनखण्डेश्वर मण्डल के अध्यक्ष प्रिंस दुबे भी मौजूद थे।