भिण्ड, 21 अक्टूबर। अटेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अजुद्धपुरा पर कुछ दबंगों द्वारा एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट करने और उसे पेशाब पिलाने की घटना की घोर निंदा करते हुए कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने कहा कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि अटेर विधानसभा क्षेत्र के सुरपुरा थाना ग्राम अजुद्धपुरा में दलित समुदाय से आने वाले ज्ञानसिंह पुत्र विजय सिंह जाटव के लड़के के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है, जहां कुछ दबंग लोगों ने पीड़ित को ग्वालियर से सांकर से अपनी बुलेरो में बांधकर कर नंगा कर बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि पूरे रास्ते भर पीटते आए और हद तो तब हो गई जब तीन बार उसको पेशाब पिलाई और उसके ऊपर पेशाब करने की घटना भी बताई जा रही है, साथ ही उसके पर्स से रुपए भी छीनने की घटना सामने आई है, जो कि बहुत ही अमानवीय निंदनीय घटना है।
बघेल ने कहा कि अमानवीय कृत्य की यह कोई पहली घटना नहीं भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में पूरे प्रदेश में महिलाओं, बच्चों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और कमजोर लोगों के साथ आए दिन ऐसी अमानवीय कृत्य वाली घटनाएं सुनने और देखने को मिलती रहती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कहा कि वह ग्रह मंत्रालय भी देख रहे हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि ऐसे अमानवीय कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि प्रदेश भर में ऐसी अमानवीय व्यवहार वाली घटनाएं दोबारा कही और घटित न हो।