– अतिक्रमण चिन्हित करने पर की थी मारपीट
भिण्ड, 18 अक्टूबर। गोहद तहसील के पिपरसाना गांव में अतिक्रमण चिन्हित करने पहुंचे पटवारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आखिरकार चार दिन बाद मामला दर्ज कर लिया है। घटना 15 अक्टूबर की शाम करीब सवा पांच बजे की है, जबकि एफआईआर शुक्रवार की देर रात दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार फरियादी अतर सिंह कुशवाह उम्र 57 साल निवासी ग्राम गोहारा, हाल पटवारी हल्का क्र.53 पिपरसाना ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मंगलवार शाम वे शासकीय कार्य के तहत अपनी कार से पिपरसाना गांव पहुंचे थे। वहां उन्होंने नक्शे के अनुसार भूमि का मिलान कर अतिक्रमण की पहचान की और इसी दौरान चौकीदार राजेश भी मौके पर मौजूद था। जब वे सरपंच पतिराम जाटव के घर के बाहर मुख्य सड़क पर पहुंचे, तभी गांव के चिम्पी उर्फ संजीव गुर्जर और मोनू उर्फ मनोज कटारे वहां आ गए।
फरियादी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने उनसे पूछा कि कौन-कौन से सर्वे नंबर देखे हैं, बताओ। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वे इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे। इसी बात पर दोनों युवक गालियां देने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो मोनू कटारे ने उनकी कॉलर पकड़ ली, जिससे शर्ट की बटन टूट गई। इसके बाद चिम्पी गुर्जर ने उनके गाल पर थप्पड़ मारा और हाथ में लिए शासकीय दस्तावेज, नक्शा व फार्मर आईडी की सूची फाड़ दी। पटवारी ने बताया कि मोनू ने डंडे से हमला किया, जिससे उनके दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट आई। मौके पर सियाराम सिसौदिया और जसराम कुशवाह पहुंचे जिन्होंने बीचबचाव किया। जाते-जाते दोनों आरोपी धमकी देकर बोले कि अगर अतिक्रमण की जानकारी दी तो जान से खत्म कर देंगे। ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण पटवारी तत्काल रिपोर्ट नहीं करा सके। बाद में हल्का पटवारी रोहित झा के साथ थाने आकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों चिम्पी गुर्जर और मोनू कटारे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।