– दीपावली के अवकाश के दिनों में भी होंगे ऑनलाइन आवेदन
– अब तक 150 से अधिक नो ड्यूज जारी
ग्वालियर, 18 अक्टूबर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में दुकानें लगाने के लिए अब तक 227 दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर में 80, चबूतरा सेक्टर में 72, टीन दुकानों में 65, शिल्प बाजार में दुकानें लगाने के लिये ऑनलाइन प्राप्त हुए 10 आवेदन शामिल हैं। दीपावली के अवकाश के दौरान भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव सुनील त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला प्राधिकरण द्वारा अब तक 150 से अधिक नो-ड्यूज जारी किए गए हैं। इनसे प्राधिकरण को लगभग 8 लाख रूपए की धनराशि प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि दीपावली के अवकाश के दिनों में भी मेला परिसर में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन के किसी भी कियोस्क से आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।