विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों ने सीखी स्वच्छता की अहमियत

भिण्ड, 16 अक्टूबर। विश्व हाथ धुलाई दिवस पर रौन विकास खण्ड के ग्राम बंथरी स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हाथ धोने की सही विधि सिखाना रहा। कार्यक्रम में यूनिसेफ-एमपीवीएचए के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. वरुण शर्मा ने सुमन के विधि के माध्यम से छात्र-छात्राओं को हाथ धोने की सही प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। उन्होंने स्वच्छता के महत्व और इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों की जानकारी भी दी।
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गणेश शाक्य ने बच्चों को बताया कि भोजन बनाने या खाने से पहले, शौचालय उपयोग के बाद, छींकने-खांसने के बाद, बाहर से आने के बाद, बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने पर, जानवरों को छूने के बाद, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पब्लिक प्लेस को छूने के बाद हाथ धोना आवश्यक है। उन्होंने समझाया कि नियमित साबुन से हाथ धोने से संक्रमण और बीमारियों से बचाव संभव है। बच्चों ने उत्साहपूर्वक गतिविधियों में भाग लिया और स्वच्छता के इन नियमों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।