स्वच्छ भारत कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवा स्वयं सेवक एवं युवा मण्डलों से आवेदन 27 तक

भिण्ड, 23 नवम्बर। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरु युवा केन्द्र भिण्ड द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक से 31 अक्टूबर 2021 तक जिले में स्वच्छ भारत कार्यक्रम चलाया गया। इस माह में ऐसे युवा स्वयं सेवक एवं युवा मण्डलों से जिनके पास एकल प्रयुक्त प्लास्टिक को इकट्ठा करने एवं डिस्पोस ऑफ करने के बजन व फोटोग्राफ एवं वीडियो सहित सत्यापित अभिलेख हो ऐसे युवा एवं युवा मण्डलों से 27 नवंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन हेतु निर्धारित प्रपत्र कार्यालयीन समय में कार्यालय आर्यनगर, कुम्हरौआ रोड, भिण्ड से प्राप्त कर सकते हैं। तीन श्रेष्ठ युवा स्वयं सेवक/ युवा मण्डलों का जिला चयन समिति द्वारा चयन कर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। उक्त जानकारी नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी है।