– डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय में 4.15 करोड के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
– नवनिर्मित भव्य प्रवेश द्वार, विज्ञान भवन, कंप्यूटर प्रयोगशाला व स्मार्ट क्लास की मिली सौगात
ग्वालियर, 28 अगस्त। वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढी का भविष्य भी उज्ज्वल हो, इसी ध्येय के साथ सरकार शिक्षा सुविधाओं का विस्तार कर रही है। इसी भाव के साथ उप नगर ग्वालियर के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को डॉ. भगवत सहाय शा. महाविद्यालय परिसर में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने महाविद्यालय में कुल 4 करोड 15 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित मुख्य प्रवेश द्वार, अत्याधुनिक विज्ञान भवन, कंप्यूटर प्रयोगशाला एवं स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने की।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार विकास की नई इबारत लिख रही हैं। उपनगर ग्वालियर के अंतर्गत अत्याधुनिक सांदीपनि स्कूल एवं शिक्षा नगर व डीआरपी लाइन सहित अन्य स्कूलों को स्मार्ट बनाया गया है। इसी तरह सिविल हॉस्पिटल हजीरा व बिरलानगर प्रसूति गृह को अत्याधुनिक एवं उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। उप नगर ग्वालियर व हजीरा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को अब बिरलानगर प्रसूति गृह में जटिल ऑपरेशन तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय के विकास में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। महाविद्यालय परिसर में सडक निर्माण सहित अन्य कार्य भी कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां के नौजवानों को ग्वालियर में ही रोजगार मिले, इस दिशा में भी गंभीरता के साथ प्रयास किए जा रहे हैं।
अध्यक्षीय उदबोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे संकल्पबद्ध होकर मेहनत के साथ पढाई करें और दुनिया में सफलता का परचम लहराएं। उन्होंने डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय को विकास कार्यों की बडी-बडी सौगातें मिलने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी।
डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रामअवतार सिंह बैस ने विकास कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने ऊर्जा मंत्री तोमर की पहल पर महाविद्यालय में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आरंभ में अतिथियों ने पट्टिका का अनावरण कर व फीता काटकर महाविद्यालय के प्रवेश द्वार, विज्ञान भवन, कंप्यूटर प्रयोगशाला एवं स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण किया। साथ ही मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके श्रीवास्तव ने स्वागत उदबोधन दिया। कार्यक्रम में अशोक शर्मा, बृजमोहन शर्मा, अरविंद राय, राजकुमार परमार, केशव मांझी, ओमप्रकाश शेखावत, दीपक शर्मा व मीना सचान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय गंभीर एवं अंत में डॉ. बृजबाला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षकगणों सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।
सेवानिवृत्त होने जा रहे प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव का किया सम्मान
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य अतिथियों ने शॉल-श्रीफल व पुष्पाहारों से डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके श्रीवास्तव को सम्मानित किया। डॉ. श्रीवास्तव इसी माह 30 अगस्त को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। सभी अतिथियों ने डॉ. श्रीवास्तव के सेवाकाल को याद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।