भिण्ड, 26 अगस्त। लहार क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट चंद्रशेखर उपाध्याय एवं नेता केदार सिंह भटपुरा एवं कोमल चौधरी के साथ लहार क्षेत्र के एक सैकडा श्रद्धालुओं के साथ मां रतनगढ वाली के दरबार में पहुंचे। मत्था टेक कर लहार विधानसभा में चल रहे राज्य को अनवरत चलते रहने की प्रार्थना की। मां रतनगढ क्षेत्र में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी अपनी शक्ति के लिए प्रसिद्ध है। यहां प्रशासन द्वारा प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए भव्य व्यवस्था के साथ साथ उनका विशेष ख्याल भी रखा जाता है। इस मौके पर उनके साथ वीरेन्द्र तिवारी एवं आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु मौजूद रहे।