भिण्ड, 26 अगस्त। महाकवि शिशुपाल सिंह ‘शिशु’ की 61वी पुण्यतिथि के अवसर पर 27 अगस्त बुधवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आर्य नगर भिण्ड स्थित शिवबहादुर सिंह ‘शिव’ के निवास पर शिशु स्मृति समिति के तत्वावधान में एक बृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता शिवबहादुर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि दशरथ सिंह कुशवाह (अध्यक्ष) भारतीय साहित्य सदन होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुखदेव सिंह सैंगर (अध्यक्ष) अखिल भारतीय साहित्य सभा एवं संयोजक कवि अंजुम मनोहर (अध्यक्ष) संगमन साहित्य सभा होंगे। कार्यक्रम के आयोजक रामपाल सिंह भदौरिया होंगे। इस अवसर पर स्थानीय कवि साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है।