– मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया ज्ञापन
भिण्ड, 22 अगस्त। आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू ने विगत दिवस 20 सूत्रीय मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री महिला बाल विकास आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल को गोहद लहार रौन भिण्ड ग्रामीण भिण्ड शहरी परियोजनाओं में परियोजना अधिकारियों के माध्यम से भेजे गए। जिला अध्यक्ष साधना भदौरिया, जिला कोषाध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप जिलाधीश लक्ष्मीकांत पांडे के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया।
जानकारी देते हुए सीटू जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने बताया कि सरकार आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी नहीं मानती है। बेतन की जगह मानदेय देती है लेकिन जब काम की बात आती है तो आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं को महिला बाल विकास विभाग जो उनका मूल काम जच्चा बच्चा को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार द्वारा पोषण को वितरित करना दूसरा काम चुनाव आयोग का है, बूथ लेवल अधिकारी का कार्य करती है। दोनों काम वर्ष भर चलते हैं लेकिन अब जिला एवं नगरीय प्रशासन ने मकान का सर्वे, मृत व्यक्तियों का सर्वे का काम दे दिया है। एक समय में तीनों काम एक साथ होना अव्यावहारिक है उच्च अधिकारियों द्वारा चैकिंग के दौरान वह दो कामों में अनुपस्थित पाई जाती है, जिसका उन्हें नोटिस मिलता है या लम्बी कानूनी लडाई लडना पडती है।
आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू जिला अध्यक्ष साधना भदौरिया, जिला महासचिव सीमा जाटव ने बताया कि ज्ञापन में शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाय। मानदेय को वेतन में बदला जाय सेवानिवृत्त के बाद पेंशन दी जाय। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ग्रेच्युटी भुगतान किया जाय। न्यूनतम मानदेय 26 हजार रुपए मासिक दिया जाय। शासकीय व निजी स्कूलों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के प्रवेश के आदेश पर रोक लगाई जाए। मानदेय को पोषण टैकर एप एवं सम्पर्क एप से न जोडा जाय। स्कूलों की तरह आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं को भी शीतकालीन ग्रीष्मकालीन अवकाश दिये जाएं। मीटिंगों में जाने जाने का टीए डीए दिया जाय। पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों को आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं से शत प्रतिशत भरा जाय। आंगनबाडी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढाकर 65 वर्ष की जाए। आधुनिक तकनीक युग में मोबाइल और डाटा उच्च गुणवत्ता के दिये जाएं। विभाग द्वारा वार्षिक अवकाश का कलैंडर जारी किए जाने की मांगें शामिल हैं।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष साधना भदौरिया, जिला महासचिव सीमा जाटव, जिला कोषाध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष ऊषा त्यागी, लहार परियोजना अध्यक्ष नारायणी दोहरे, महासचिव सुनील राजावत, गोहद अध्यक्ष अल्का शर्मा, ललिता चौहान, अर्चना परिहार, उमा राजावत, ऊषा यादव, संगीता, निर्मला, बेटी बाई, शकुंतला, आमना खातून, पुष्पांजलि, रेशमा, बालकुंअर, मधू आदि उपस्थित रहे।