– केन्द्रीय मंत्रियों को आमंत्रण देकर शामिल होने किया आग्रह
– वृंदावन धाम में होगी श्रीमद् भागवत कथा
भिण्ड, 20 अगस्त। मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा वृंदावन धाम में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा जो सनातन धर्म की हिन्दू शेरनी साध्वी सरस्वती दीदी के श्रीमुख से हमारे ऑपरेशन सिंदूर में शहीद होने वाले सैनिकों की और पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए हमारे देश के परिवार के सदस्यों की पुण्य आत्मा को बैकुंठ धाम में शांति के लिए पित्र पक्ष में कराई जा रही है।
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया कि हाल ही में 79वां स्वतंत्रता दिवस का महापर्व पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, क्योंकि यह आजादी हमें कई पूर्वजों के बलिदान के कारण प्राप्त हुई है, हमारी सीमा पर हर वर्ष देश की रक्षा करते हुए कई सैनिक अपने प्राणों को न्योछावर कर देते हैं। हाल ही में पुलवामा में हमारे निर्दोष परिवारों की हत्या की गई, इसके बाद हमारे सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर कर आतंकवाद को करारा जवाब देते हुए पूरे विश्व में भारत का सम्मान रखा। आज मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस कथा का आमंत्रण देते हुए उनसे आग्रह किया कि आपके आने से हम सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा। इसी निमित्त केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस कथा में आने का आग्रह किया। यह कथा हमारे सभी आदर्श की पुण्य आत्माओं की आत्मा को शांति रखने के लिए की जा रही है, जिसमें देश और प्रदेश के कार्यकर्ता, सनातन धर्म प्रेमी, संतगण और सभी भक्तगण उपस्थित रहेंगे।