– प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी भी आएंगे, वोट चोर गद्दी छोड कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगे शिरकत
भिण्ड, 20 अगस्त। नवनियुक्त शहर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र भदौरिया पिंकी एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल का जिले में प्रथम आगमन 27 अगस्त बुधवार को होने जा रहा है। उनके आगमन पश्चात वोट चोर गद्दी छोड कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र जीतू पटवारी भी शिरकत कर करेंगे।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने बताया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भिण्ड पहुंचकर सर्किट हाउस भिण्ड के पास प्रमोद मैरिज गार्डन में शाम पांच बजे जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित वोट चोर गद्दी छोड कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों जिलाध्यक्ष 27 अगस्त को 9.30 पर दिल्ली से ग्वालियर आएंगे और भिण्ड की और निजी वाहन काफिले के साथ भिण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे। जिसमें 10 बजे गोले का मन्दिर, 11 बजे मालनपुर ,12.30 बजे गोहद, 1.30 बजे मेहगांव 2.15 पर भिण्ड दबोह मोड पर आएंगे। फिर जुलूस के रूप में सुभाष तिराहे, नगर पालिका, शास्त्री चौराहे, परेड चौराहे, गोल मार्केट, बजरिया, किला रोड, माधौगंज हाट, वीरेन्द्र वाटिका, जेल रोड होते हुए लहार चौराहे होते हुए सर्किट हाउस पहुंचेंगे। उसके बाद आयोजित स्वागत सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
मार्ग में विभिन्न स्थानों पर उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। शाम 5 बजे प्रमोद मैरिज गार्डन में जिले के सभी पूर्व विधायक, पूर्वमंत्री, पूर्व लोकसभा, विधानसभा के प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता, समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कांग्रेस परिवार के समस्त वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में संगठन के भावी रोडमैप पर चर्चा करेंगे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुख्य अतिथित्य में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।