तीन भैंस व एक पडिया चोरी

भिण्ड, 20 अगस्त। जिले के नयागांव थाना क्षेत्रांतर्गत अज्ञात चोर ग्राम दिबियापुरा से दो भैस एवं गुलालपुरा से एक भैंस व एक पडिया चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम दिबियापुरा निवासी फरियादी रामप्रताप पुत्र प्रेमसिंह राजावत उम्र 43 साल ने पुलिस को बताया कि गत तीन अगस्त की अलसुबह अज्ञात चोर उसके गौंडा में बंधी दो भैंसे चुरा ले गए। वहीं गुलालपुरा निवासी फरियादी रामगोविन्द्र पुत्र रघुवर दयाल शर्मा उम्र 65 साल ने बताया कि गत 17 अगस्त की अलसुबह उसके गौंडा में बंधी एक भैंस व एक पडिया को अज्ञात चोर चुरा ले गए।