भिण्ड, 19 अगस्त। फस्र्ट स्टेप्स इंटरनेशनल स्कूल, सीबीएसई गोहद के लिए यह गर्व का अवसर है कि विद्यालय के तीन छात्रों का चयन संभाग स्तरीय अंडर-17 खेल ‘खो-खो’ प्रतियोगिता में हुआ है। चयनित छात्रों के नाम इस प्रकार हैं- योगेन्द्र तोमर, सत्यम शर्मा और अंकित सिंह गुर्जर। इन तीनों छात्रों ने अपनी मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास से यह उपलब्धि अर्जित की है। विद्यालय के कोच तसब्बर बेग सर के मार्गदर्शन में छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
विद्यालय की प्राचार्य रीना गुप्ता ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में आगे बढने के लिए प्रेरित करेगी। विद्यालय के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि आने वाले समय में ये खिलाडी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक और स्थानीय नागरिकों ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।