दद्दाजी के पुत्र अनिल का भिण्ड में हुआ स्वागत

इटावा के पृथ्वीपुर में पार्थिव शिवलिंग महारुद्र यज्ञ 16 दिसंबर से

भिण्ड, 17 नवम्बर। गृहस्थ संत गौलोक धामवासी देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के सुपुत्र अनिल त्रिपाठी के भिण्ड आगमन पर दद्दा शिष्य मण्डल भिण्ड द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। तदुपरांत बिहारी बाल मन्दिर परिसर में सभी श्रृद्धालुओं को उन्होंने संबोधित किया।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कमल किशोर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ दद्दाजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मौजूद गुरु भक्तों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि 19 से 21 नवंबर तक श्रीधाम वृंदावन में तीन दिवसीय अशंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्र यज्ञ होने जा रहा है। वहीं 16 दिसंबर से सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ महारुद्राभिषेक इटावा स्थित पृथ्वीपुर गांव में होना है। आप सभी दद्दा शिष्य मण्डल भिण्ड व चंबल परिक्षेत्र के लिए ये सौभाग्य की बात है कि गुरुदेव के गौलोकधाम गवन के पश्चात यह पहली यज्ञ है जो आप सभी को मिली है। आप सभी इसमें सहभागिता करें अधिक से अधिक भक्तगण उपस्थित रहें, यही आपके द्वारा गुरू के प्रति सच्ची श्रृद्धा है।
इस अवसर पर बिहारी बाल मन्दिर संचालक राजेश शर्मा ने कहा कि हम सभी दद्दा शिष्य मण्डल के सदस्यों का दायित्व बनता है कि परम पूजनीय अनिल भइया द्वारा यज्ञ की श्रंखला को आगे बढ़ाने का जो संकल्प लिया है उसमें 135 वां यज्ञ होगा। उन्होंने कहा कि हम सब शिष्य मण्डल सदस्य तन, मन, धन से सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम का संचालन गणेश भारद्वाज एवं आभार प्रदर्शन गिर्राज सिंह भदौरिया ने किया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में गुरुभाई उपस्थित रहे।