भिण्ड, 17 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के तहत तीसरे दिन थाना देहात, शहर कोतवाली, फूफ और पुलिस लाइन द्वारा जिले के स्कूलों में प्राचार्य, शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं के साथ नशे से दूरी है जरूरी से संबंधित लघुकृत फिल्म की दो वीडियो प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित की गई। इसी क्रम में नशा मुक्त रहने संबंधी शपथ दिलाई गई एवं व्याख्यान के माध्यम नशा मुक्त रहने समझाइश दी गई। जिसमें पुलिस लाइन, थाना देहात, फूफ, शहर कोतवाली, असबार थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत मेहगांव में हुआ कार्यक्रम
मेहगांव। ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के अंतर्गत एसडीओपी मेहगांव संजय कोच्छा, थाना प्रभारी महेश शर्मा ने सीएम राइज स्कूल एवं कन्या उमावि मेहगांव में पहुंचकर बालिकाओं और बालकों से किया। संवाद के दौरान बालिकाओं को अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया और नशे के कारण होने वाले परिवारिक, सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, राजनीतिक विखण्डन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधान आरक्षक सतेन्द्र शर्मा, शिवा करैया, दिनेश मुदगल उपस्थित रहे।